Chakradharpur (Shambhu Kumar): ग्रेड 4 में प्रोन्नति, सेवानिवृत्ति शिक्षकों की पावना का ससमय भुगतान एवं अन्य मागों को लेकर शनिवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ कोल्हान प्रमंडल की इकाई ने चाईबासा में जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा .इस दौरान शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक से समस्याओं पर चर्चा करते हुए जल्द से जल्द समाधान की मांग की.
वरीयता सूची ग्रेड 4 की प्रोन्नति प्रक्रिया को 15 जनवरी तक पूरा किया जाए
मौके पर शिक्षकों ने कहा कि ग्रेड 4 व ग्रेड 7 की प्रोन्नति प्रक्रियाधीन है. माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा एसएलपी संख्या 28798/2024 दिनांक 9-12-24 में पारित न्यायदेश में ग्रेड 7 की प्रोन्नति प्रक्रिया में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश प्राप्त है. अतः न्यायिक विवाद रहित प्रकाशित वरीयता सूची ग्रेड 4 की प्रोन्नति प्रक्रिया को सभी औपचारिकता पूर्ण करते हुए एक निश्चित समय सीमा के अंदर 15 जनवरी तक पूर्ण करना श्रेयस्कर होगा. रिक्त पदों के सापेक्ष अहर्ताधारी शिक्षकों को प्रोन्नत कर ओपन काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापित किया जाए, ताकि प्रोन्नति से वंचित हो रहे सेवानिवृत होने वाले शिक्षक भी लाभान्वित हो सके.
सुजीत कुमार सुर के सेवानिवृत्ति लाभ संबंधित लंबित मामले का समाधान
वहीं सेवा केंद्र शिक्षकों का समय सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान करने, ग्रुप बीमा एवं उपार्जित अवकाश की राशि का तत्कालीन भुगतान करने, प्रत्येक माह की पहली तारीख को शिक्षकों का मासिक वेतन भुगतान सुनिश्चित करने हेतु सभी डीडीओ को निर्देशित करने समेत अन्य मांगों से अवगत कराया. इस दौरान शिक्षकों ने चक्रधरपुर प्राथमिक विद्यालय दांती के सेवानिवृत्त शिक्षक सुजीत कुमार सुर के सेवानिवृत्ति लाभ संबंधित लंबित मामले को उठाया. जिस पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें मौके पर ही सेवानिवृत्ति संबंधित लाभ प्रदान किया.
यह थे उपस्थित
इस मौके पर संघ के कोल्हान प्रमंडल के अध्यक्ष अजय साहू, जिल उपेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह, चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष शिवलाल महतो, चक्रधरपुर प्रखंड सचिव शकील अहमद, जावेद आलम, राजेंद्र नेवार, कमलेश पांडे, अशोक साह, संदीपन मोहंती, दीपांकर साव, राजेश कुमार, श्याम हांसदा, नवल रॉय, संजय दत्ता, दुखन महतो, सचिदानंद सिंह समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नशे के कारोबार, बालू माफिया और बढ़ते अपराध पर भाजपा ने की कार्रवाई की मांग