: बागबेड़ा में कपड़े की दुकान में चोरी
केसीसी का आवेदन भी सृजन किया जाएगा
जानकारी देते हुए प्रखंड के कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्य की सफलता के लिए प्रखंड के तकनीक प्रबंधकों जनसेवक, पंचायत सेवकों तथा कृषक मित्रों को जिम्मेदारी दी गई है और उन्हीं की उपस्थिति में कार्य किया जाएगा जाएगा. ताकि सभी वंचित किसानों को इन योजनाओं से जोड़ा जा सके. उन्होंने बताया कि इसके तहत किसानों का केसीसी का आवेदन भी सृजन किया जाएगा. इनमें से अधिकांश पंचायत सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित है और वहां पर कृषक योजनाओं से वंचित है. शिविरों में सभी वंचित किसानों को योजनाओं से जोड़ दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/saraikela-bjp-country-is-suffering-due-to-wrong-policies-of-congress-vijay-mahato/">सरायकेलाBJP : कांग्रेस की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहा है देश : विजय महतो [wpse_comments_template]
Leave a Comment