Chaibasa (Sukesh Kumar) : महिला कॉलेज चाईबासा में आईक्यूएसी की ओर से शनिवार को पूर्ववर्ती छात्राओं की एक बैठक रखी गई. इसमें 80 छात्राएं शामिल हुईं. महिला कॉलेज की प्राचार्या, शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा पूर्वर्ती छात्राओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उसके बाद कोल्हान विश्वविद्यालय का कुलगीत हुआ. स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ प्रीति बाला सिन्हा के द्वारा किया गया. बीएड छात्राओं ने स्वागत गान एवम् स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. आईक्यूएस को-ऑर्डिनेर डॉ अर्पित सुमन ने एलुमनी मीट के उद्देश्य एवम् महत्व के बारे में बताया. इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इसके उपरांत पूर्ववर्ती छात्राओं का परिचय एवं अनुभव साझा करने का सत्र चला.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : चांदनी तिवारी इंटक जमशेदपुर महानगर की सहायक सचिव मनोनीत
एलुमनी एसोसिएशन की अध्यक्ष बनी दिव्या
पूर्व छात्राओं को वर्तमान छात्राओं के द्वारा हस्तनिर्मित स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए. स्मार्ट बोर्ड पर वीडियो के द्वारा क्रियाकलापों की झलक दिखाई गई. तत्पश्चात् एलुमनी के लिए एक कमेटी बनाई गई. जिसका संचालन मोबारक करीम हाशमी, राजीव लोचन नामता, सुजाता किस्पोट्टा, मनोज राउत और मानस गोराई ने किया. चुनाव के द्वारा एलुमनी एसोसिएशन की अध्यक्ष दिव्या कुमारी और सचिव सुमन कुमारी को चुना गया. साथ में चार सक्रिय सदस्य और सात इच्छुक सदस्यों का भी चयन किया गया. इसके बाद एलुमनी एसोसिएशन के रजिस्ट्रेशन हेतु आगे की कार्यवाही की जाएगी. मंच संचालन डॉ अंजना सिंह एव डॉ ओनिमा मानकी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो सुजाता किस्पोट्टा के द्वारा किया गया. बीएड सेमेस्टर-1 की छात्राओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. इसमें महिला कॉलेज चाईबासा के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थी.
इसे भी पढ़ें :
[wpse_comments_template]