Search

चाईबासा : मणिपुर की घटना को लेकर आंबेडकराईट पार्टी ने किया जन आंदोलन

Chaibasa (Sukesh kumar) : आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीमान विजय मानकर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर सोमवार को जन आंदोलन किया गया. जन आंदोलन की अध्यक्षता एपीआई के पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष धीमान दीनू पाड़ेया ने की. मणिपुर की घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने ने मांग किया कि मणिपुर के आदिवासियों को उनकी भूमि, क्षेत्रीय संसाधनों से विस्थापित करने के लिए जारी हिंसा को रोके. मणिपुर राज्य में छठी अनुसूची का विस्तार करें. भारतीय संविधान की धारा 355, 356 और 371 सी के तहत भाजपा नेतृत्व वाली राज्य सरकार को बर्खास्त करें. मणिपुर हिंसा की जांच सर्वोच्च न्यायालय करें.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-bulldozer-will-not-work-on-the-houses-of-the-poor-madhu-koda/">किरीबुरू

: गरीबों के घर पर नहीं चलेगा बुलडोजर – मधु कोड़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp