Search

चाईबासा : बकाये मानदेय की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय में धरना देंगी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का मानदेय पिछले सात माह से लंबित है. इसे लेकर रविवार को कांग्रेस भवन परिसर में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की एक बैठक हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर सरकार के द्वारा अगस्त माह में उनके लंबित मानदेय का भुगतन नहीं किया जाता है तो सभी सेविका-सहायिका अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय में धरना देंगी. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-panchayat-wise-meeting-will-be-held-to-realize-the-vision-of-ideal-village-and-panchayat/">चांडिल

: आदर्श ग्राम व पंचायत के परिकल्पना को साकार करने के लिए पंचायतवार होगी बैठक

एलपीजी गैस रिफिल करने की नहीं है व्यवस्था

बैठक की अध्यक्षता करते हुए आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष अनिता बिरूवा ने कहा कि मानदेय का भुगमान नहीं होने के कारण सभी सेविकाओं की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा एलपीजी गैस पर बच्चों के लिए ताजा भोजन तैयार करने की व्यवस्था की गई है. परंतु गैस खत्म होने के बाद उसे रिफिल कराने के लिए विभाग द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इस कारण अधिकांश केंद्रों में गैस सिलेंडर व चुल्हा अब केवल शोभा की वस्तु बन कर रह गए है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-munda-dharam-singh-biruli-of-kundiya-village-died-villagers-mourned/">चाईबासा

: कुंडिया गांव के मुंडा धर्म सिंह बिरूली का निधन, ग्रामीणों ने किया शोक व्यक्त

गैस रिफिल करवा कर केन्द्र में उपलब्ध कराने की मांग

उन्होंने कहा कि सरकार ने रिफिल का जिम्मा आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया है, परंतु मानदेय नहीं मिलने की दिशा में यह संभव नहीं है. इसलिये बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सरकार या विभाग के द्वारा गैस रिफिल करवा कर उसे आंगनबाड़ी केन्द्र में उपलब्ध कराया जाए. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनिता बिरूवा व संघ के साथ अन्य पदाधिकारी, नीलिमा पूर्ती, बसंती नायक अश्विनी मुंडा, दमयंती देवी, बदामी हांसदा, जन कृष्णी गोप, बालेन बारी, बिन्दु राजक, सुनीता विश्वकर्मा, जमिला खातून समेत अन्य सदस्य उपस्थित थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp