Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के बारी गांव में सड़क निर्माण में अनियमितता बरते जाने से स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. इसे लेकर गुरुवार को गांव के प्रधान सुरा मुण्डा की अध्यक्षता में बारी गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में करूडीह, बारी व मदलोयोग गांव के ग्रामीण इकट्ठा हुए. ग्रामीणों ने कहा कि बंदगांव से बारी तक सड़क का निर्माण चार महीने पहले कराया गया था. चार महीने में ही सड़क की स्थिति खराब हो गई. जगह-जगह सड़क उखड़ने से आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक द्वारा कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं कराया गया है. विभाग संवेदक पर कार्रवाई करे. साथ ही खराब सड़क को जल्द से जल्द ठीक किया जाए, अन्यथा ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. मौके पर जोहान संडी पूर्ति, दनियल सण्डी पूर्ति, सेलेस्टर सण्डी, डेमका सण्डी पूर्ति, गंजु होलोंग पूर्ति, हरसिंह होलोंग पूर्ति, टिरा होलोंग पूर्ति, मनबोध मुण्डू, सीताराम सण्डी पूर्ति, भीम सण्डी पूर्ति, जीवन संडी पूर्ति, जोसेफ सण्डी पूर्ति, बहालेन सण्डी पूर्ति, विष्णु मुण्डू समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment