https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-14-7.jpg">
class="alignnone size-full wp-image-1013061" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-14-7.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
मां ने फटी जींस पहनने से किया मना तो नाराज युवक पानी की टंकी पर चढ़ा, ठानी जिद

Chaibasa (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी. यहां गांधी टोला में जब मां ने अपने बेटे को फटी जींस पहनने से मना किया तो वह नाराज होकर घर से कुछ दूरी पर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा. उसने जिद ठान ली कि जब तक उसे फटी जींस नहीं मिलेगी, वह नीचे नहीं उतरेगा. स्थानीय लोगों ने जब युवक को पानी टंकी के ऊपर देखा तो उसे नीचे उतरने को कहा. लेकिन वो जिद पर अड़ा रहा. काफी समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर दमकल की गाड़ी लेकर पहुंची और युवक को उतारने का प्रयास किया. फिर भी वह मानने को तैयार नहीं था. युवक की मां फटी जींस लेकर टंकी के नीचे पहुंचीं और उसे उतरने को कहा, तो उसने शर्त रखी कि पुलिस को यहां से हटाओ, तभी मैं नीचे उतरुंगा. दिन के साढ़े बारह बजे समाचार लिखे जाने तक युवक पानी टंकी से नीचे नहीं उतरा था. इधर पानी टंकी में युवक के चढ़ने की खबर पाकर बड़ी संख्या में लोग देखने के लिए पहुंचे थे. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक अपने कुछ साथियों के साथ अक्सर डेंड्राइट का सेवन करता है. वह नशे में धुत रहता है. इसी वजह से उसने इस तरह की हरकत की है.
Leave a Comment