Search

चाईबासा : पशुपालन विभाग इस वर्ष छह हजार से अधिक लाभार्थियों को जोड़ेगा विभिन्न योजनाओं से

Chaibasa(Ramendra Kumar Sinha) : पशुपालन विभाग के विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय वर्ष 2022, 23 में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 1479 लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है. इससे लाभार्थी के न केवल आय में वृद्धि हुई है बल्कि स्वरोजगार में वे दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं. विभाग के विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए वित्तीय वर्ष 2023, 24 मई में अभी तक 2,000 से अधिक लाभार्थियों के विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन आ चुके हैं. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-many-trains-opened-late-from-howrah-due-lack-of-coaches/">जमशेदपुर

: कोच के अभाव में हावड़ा से लेट खुलीं कई ट्रेनें

पशुओं की बीमारी का इलाज करेगा विभाग

जबकि पशुपालन विभाग का लक्ष्य इस वर्ष 6000 से अधिक लाभार्थियों को जोड़ना है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर सुधाकर सिंह मुंडा ने बताया कि ज्यादातर ग्रामीण बकरी पालन, मुर्गा-मुर्गी पालन तथा बत्तख पालन में रुचि दिखा रहे हैं. क्योंकि इन योजनाओं में कम समय में ही लाभार्थी को लाभ मिलना आरंभ हो जाता है. जबकि अच्छी नस्ल के दुधारू गायों के लिए बहुत कम लाभार्थी आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का सही तरीके से संचालन यदि करें तो लाभार्थी को एक वर्ष के अंदर उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है यदि पशुओं में कोई बीमारी होती है तो उसका इलाज विभाग के द्वारा किया जाएगा. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-students-doing-better-in-matriculation-exam-honored/">बहरागोड़ा

: मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp