Search

चाईबासा : जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में बसंती कालुंडिया व जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज में अनमोल तिर्की को मिला वित्त अधिकार

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय ने दो कॉलेजों के प्रभारी प्रिंसिपल के लंबे समय से मेडिकल लीव पर जाने की वजह से उसी कॉलेज के सीनियर स्थायी शिक्षक को प्रभार के अलावा वित्त अधिकार भी दिया है. विवि ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी कर एक माह तक वित्त अधिकार दिया है. इसमें जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज और जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज शामिल है. जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के लिये सहायक प्रोफेसर बसंती कालुंडिया व जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज जगन्नापुर के सहायक प्रोफेसर अनमोल तिर्की को वित्त अधिकार दिया गया है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-in-the-joy-of-draupadi-murmu-becoming-the-president-bjp-workers-celebrated-by-distributing-laddus/">आदित्यपुर

: द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने की खुशी में भाजपाइयों ने लडडू बांट मनाई खुशी

दोनों सहायक प्रोफेसर अपने-अपने कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों का भुगतान कर सकते हैं

अब दोनों सहायक प्रोफेसर अपने-अपने कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों का भुगतान कर सकते हैं. मालूम हो कि विश्वविद्यालय ने जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के लिये डॉ. मंगला श्रीवास्तव को प्रभारी प्रिंसिपल नियुक्त किया है. लेकिन नियुक्ति होने के बाद मात्र एक दिन ही वह कॉलेज पहुंची. इसके बाद से वे मेडिकल लीव में हैं. इसी तरह डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर के प्रभारी प्रचार्य डॉ. यूके चौधरी के सेवानिवृत होने के बाद ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनीता चौधरी को यह दायित्व सौंपा गया. वह भी लंबे समय से मेडिकल लीव में हैं. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-33-students-achieved-success-in-ca-intermediate/">धनबाद:

 सीए इंटर मीडिएट में 33 विद्यार्थियों ने हासिल की सफलता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp