ने कहा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में भाजपा का पाखंड सामने आ गया… लेकिन केन्द्रीय किचन में तैयार भोजन को लेकर कभी बेस्वाद एवं बासीपन जैसी कई शिकायतें मिलने लगी है. शनिवार को सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नीमडीह के बच्चों एवं रसोइयों ने विद्यालय के प्रधान शिक्षक कृष्णा देवगम को खिचड़ी में कीचड़नुमा काला चीज दिखाकर खाने से इंकार करने लगे. प्रधान शिक्षक एवं अन्य खिचड़ी का जांच किया तो पाया कि वास्तव में भोजन में काफी काले कीचड़-सा चीज था और दुर्गन्ध भी था. प्रधान शिक्षक समेत सभी शिक्षकों ने भोजन आपूर्ति करने वाली संस्था से आग्रह किया है कि बच्चों के लिए पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन का वितरण किया जाए. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-chief-provided-relief-to-the-people-of-the-locality-from-the-problem-of-drinking-water/">घाटशिला
: मुखिया ने दिलाई मोहल्ले के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात
समाजसेवी अजीत व शंभू ने पानी सप्लाई के लिए लगवाया नया मोटर
alt="" width="600" height="400" /> Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत बड़ाजामदा के भट्टीसाई में किसी निजी कंपनी के द्वारा लोगों को प्यास बुझाने के लिए पानी टंकी लगाया गया था. परंतु पिछले तीन महीने से युक्त पानी टंकी का मोटर जल जाने से वहां रहने वाले लोगों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों ने इसकी शिकायत नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी से की गई. उसके बाद एक महीना बीत जाने पर बड़ाजामदा क्षेत्र के मुखिया प्यारवती देवगम से की. उसके बावजूद भी 3 माह बीत जाने पर नया मोटर आज तक नहीं बदला गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-al-rao-takes-charge-as-tatanagar-station-director/">जमशेदपुर
: एएल राव ने संभाला टाटानगर स्टेशन निदेशक का पदभार लोगों को पानी बाजार से खरीद कर पानी पीना पड़ रहा था. जब इसकी सूचना बड़ाजामदा के समाजसेवी अजीत कुमार सिंह एवं शंभू हाजरा को मिलते ही बड़ाजामदा भट्टीसाई पहुंच लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए तुरंत ही नया मोटर लगाया गया. मोटर लगने से बड़ाजामदा क्षेत्र के लोगों ने समाजसेवी अजीत कुमार सिंह एवं शंभू हाजरा का आभार व्यक्त करते हुए हर्ष जताया और उन्हें धन्यवाद दिया. इसे भी पढ़ें : चतरा:">https://lagatar.in/chatra-two-passengers-killed-many-injured-as-bus-overturns/">चतरा:
बस पलटने से दो यात्रियों की मौत, कई घायल
चाईबासा : बिजली से जुड़े 77 व चेक बाउंस के 5 मामलों का हुआ निष्पादन
- बिजली और एन आई एक्ट से संबंधित वादों के निष्पादन हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन
- बिजली से संबंधित मामलों में छह लाख आठ हजार तथा एनआईएक्ट से संबंधित मामलों में 4,45,000 रुपये का हुआ समायोजन
alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa (Sukesh kumar) : झालसा रांची एवं व्यवहार न्यायालय चाईबासा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विश्वनाथ शुक्ला के निर्देश पर सिविल कोर्ट चाईबासा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बिजली एवं एनआईएक्ट (चैक बाउंस) से संबंधित वादों के निष्पादन के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-al-rao-takes-charge-as-tatanagar-station-director/">जमशेदपुर
: एएल राव ने संभाला टाटानगर स्टेशन निदेशक का पदभार प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आज चेक बाउंस व बिजली से संबंधित कुल 82 मामलों का निपटारा हुआ. उन्होंने बताया कि बिजली से संबंधित 77 मामलों का निष्पादन कर 6,08,000.00 का समायोजन किया गया. एनआई एक्ट (चेक बाउंस) से संबंधित पांच मामलों का निष्पादन कर 4,45,000 रुपए का समायोजन हुआ. इसे भी पढ़ें : चतरा:">https://lagatar.in/chatra-two-passengers-killed-many-injured-as-bus-overturns/">चतरा:
बस पलटने से दो यात्रियों की मौत, कई घायल
नोवामुंडी : डीएवी गुवा में चन्द्रशेखर वेंकट रमन दिवस पर विज्ञान क्विज
alt="" width="600" height="400" /> Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में भारत रत्न की उपाधि से विभूषित एवं लेनिन शान्ति पुरस्कार से सम्मानित वैज्ञानिक चन्द्रशेखर वेंकट रमन का जन्मोत्सव दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीएवी गुवा की प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता में विद्यालय के सीसीए कार्यक्रम के तहत विज्ञान क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित प्रतियोगिता में श्रद्धानंद सदन 35 अंक से प्रथम,विवेकानंद सदन 30 अंक से द्वितीय एवं अरविंदो सदन 25 अंक की प्राप्ति से तृतीय स्थान पर रहा.
alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-chief-provided-relief-to-the-people-of-the-locality-from-the-problem-of-drinking-water/">घाटशिला
: मुखिया ने दिलाई मोहल्ले के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात
alt="" width="600" height="400" /> कार्यक्रम में डीएवी गुवा की प्राचार्या उषा राय ने कहा कि विज्ञान वह व्यवस्थित ज्ञान या विद्या है जो विचार,अवलोकन,अध्ययन और प्रयोग से मिलती है. उन्होने कहा कि डीएवी संस्था का उद्देश्य बच्चों में न सिर्फ ज्ञान व विज्ञान के प्रति सिर्फ जागरूकता बढ़ाना है अपितु बल्कि छात्रों में वैज्ञानिक चेतना भी विकसित करना है.कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए स्कूल के जीव विज्ञान शिक्षक अंजन सेन ने वेंकेंट रमन के जीवन एवं उपलब्धियां पर सारगर्मित विचार दिए. आयोजित कार्यक्रम के विवरण की जानकारी रसायन विज्ञान शिक्षक अनिरुद्ध दत्ता ने बच्चों को दिया.आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों में श्वेता कर्मकार,मोहम्मद अफान, पूजा गुप्ता, मान्य श्री, साक्षी गुड़िया, राजवीर थापा, पवन कुमार, आलिया परवीन, ओम व रोबिन का प्रदर्शन सराहनीय रहा. कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका कर रहे वरीय शिक्षक पीके आचार्या ने बच्चों को विज्ञान विषय के प्रति जिज्ञासा जागृत करने हेतु संदेश दिए. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-chief-provided-relief-to-the-people-of-the-locality-from-the-problem-of-drinking-water/">घाटशिला
: मुखिया ने दिलाई मोहल्ले के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात
alt="" width="600" height="400" /> कार्यक्रम के समायोजन में विज्ञान शिक्षकों में क्वीज एंकरिंग शिक्षिका पुष्पाजलि नायक,रंजना प्रसाद व अन्य सहयोगी शिक्षको में जयमंगल साव, ज्योति सिन्हा,एस के पाण्डेय व अन्य का अग्रणी योगदान रहा. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक एसबी तिवारी ने देते कहा कि वर्तमान में मानव जीवन को सुव्यवस्थित करने में विज्ञान का चमत्कार स्वाभाविक रूप से देखा एवं स्वीकारा जा सकता है. इसे भी पढ़ें : संदेशखाली">https://lagatar.in/mamata-banerjee-files-complaint-against-cbi-in-election-commission-regarding-raid-in-sandeshkhali/">संदेशखाली
में छापेमारी को लेकर ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग में सीबीआई के खिलाफ शिकायत दर्ज की [wpse_comments_template]