Search

चाईबासा : प्रेम संबंध से नाराज पिता ने कर दी पत्थर से कूचकर बेटी के प्रेमी की हत्या

Chaibasa :  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अरगुंडी के पास एक युवक का शव गुरुवार को बरामद किया गया. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी पाठक ने बताया कि मृतक की हत्या प्रेम संबंध में की गयी है. मालूम हो कि युवक की हत्या पत्थर से कूच कर की गई थी. लोगों ने युवक की पहचान चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के पोटका स्थित चर्च कंपाउंड निवासी अर्पित डाडेल (23 वर्ष) के रूप में की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-hurt-by-police-beating-bank-worker-hanged-himself/">जमशेदपुर

: पुलिस की पिटाई से आहत बैंककर्मी ने लगाई फांसी

आरोपी पिता को गिरफ्तार करने के लिये जुटी पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि अर्पित डाडेल कि हत्या उसकी प्रेमिका के पिता द्वारा की गई है. बेटी के प्रेम संबंधों से खफा पिता ने घटना को अंजाम देने के बाद मृतक के शव को अरगुंडी के पास फेंक दिया. जहां से पुलिस द्वारा गुरुवार दिन में शव को कब्जे में लिया गया. गौरतलब है कि अर्पित डाडेल का काफी दिनों से आरोपी की बेटी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस दौरान आरोपी पिता ने युवक को लड़की से बात करने से मना भी किया था. विदित हो कि पुलिस ने हत्या के आरोपी का नाम अभी गुप्त रखा है. फिलहाल, आरोपी पिता को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें : सुप्रिया">https://lagatar.in/shashi-tharoor-gave-a-sarcastic-reply-to-the-trollers-on-the-viral-video-with-supriya-sule-who-are-you-your-name-is-what/">सुप्रिया

सुले के साथ वायरल वीडियो पर शशि थरूर का ट्रोलर्स को शायराना जवाब, तू कौन है… तेरा नाम है क्या…सीता भी यहां बदनाम हुई
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp