Chaibasa (Sukesh Kumar) : आदिवासी हो समाज महासभा के वार्षिक अधिवेशन-सह-दियूरी सम्मेलन के समापन समारोह में मगे पोरोब बोंगा-बुरू के संबंध में दियुरियों के बीच संवाद स्थापित कर सवाल-जवाब किया गया. महासभा की नियमावली के तहत आदिवासी हो समाज महासभा के एक महिला महासभा का केन्द्रीय कमिटि, तीन जिला कमिटि एवं एक अनुमंडल कमिटि का गठन किया गया. नये कमिटी के पदाधिकारियों को पौधा देकर स्वागत किया गया और शपथ भी दिलाया गया. दो-दिवसीय वार्षिक अधिवेशन के जरिए कमिटियों का गठन किया गया.
इसे भी पढ़ें : सीएम आज जवाब नहीं दे रहे हैं, तो उन्हें कल जवाब देना होगाः राज्यपाल
इन सभी नयी कमिटी के पदाधिकारियों को आदिवासी हो समाज महासभा की नियमावली के तहत संगठन विस्तार करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान महासभा महासचिव सोमा कोड़ा के द्वारा केन्द्रीय कमिटि का प्रतिवेदन साझा किया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में जगन्नाथपुर विद्यायक सोनाराम सिंकू ने समापन समारोह के संबोधन में कहा कि समाज की उन्नति के लिए कार्यक्रम का होना जरूरी है. कार्यक्रम के माध्यम से नयी पीढ़ी समाज की संस्कृति सीखेंगे. शिक्षा लेना तो जरूरी मगर सामाजिक-परंपरा को जानना भी उतना ही महत्व है. लोगों को भटकने से रोकना है.
इसे भी पढ़ें : किसी विशेष भगवान की पूजा करने के भाजपा के किसी भी आदेश का पालन नहीं करेंगे : ममता
दियुरियों को विधायक जगन्नाथपुर एवं गणमान्य लोगों के पारंपरिक गमचा और पौधा देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पूर्व डिप्टी स्पीकर देवेन्द्र नाथ चांपिया,जगन्नाथपुर प्रमुख बुधराम पुरती,महासभा के अध्यक्ष मुकेश बिरूवा,युवा महासभा के पूर्व अध्यक्ष भूषण पाट पिंगुवा,महासभा परिवार से जवाहर लाल बंकिरा,बामिया बारी,सोमा कोड़ा,चैतन्य कुंकल,हरिश चंद्र सामड,छोटेलाल तामसोय,गब्बरसिंह हेम्ब्रम,सुशील सवैंया,महर्षि महेन्द्र सिंकू,शंकर चातोम्बा,गलाय चातोम्बा,बलराम लागुरी,सिकंदर हेम्ब्रम,ओएबन हेम्ब्रम,बिन्दु लागुरी,सोनाराम पुरती,रामेश्वर सवैंया आदि महासभा,युवा महासभा एवं सेवानिवृत संगठन के लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़ा मार की हत्या
आदिवासी हो समाज महिला महासभा
अध्यक्ष : अंजु सामड
उपाध्यक्ष : नागेश्वर जारिका
सचिव : विमला हेम्ब्रम
कोषाध्यक्ष : इन्दु हेम्ब्रम
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : मेसर्स श्री बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग के विस्तारीकरण को ग्रामीणों ने दी सशर्त स्वीकृति
आदिवासी हो समाज महासभा जिला कमिटी पश्चिमी सिंहभूम
अध्यक्ष: विनोद संवैया
उपाध्यक्ष : दिलीप बोयपाई
सचिव : श्रीराम सुंडी
कोषाध्यक्ष : सिकंदर सुंडी
इसे भी पढ़ें : रांची: CM हेमंत सोरेन 31 जनवरी को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए होंगे उपस्थित
आदिवासी हो समाज महासभा ज़िला कमिटी, सरायकेला-खरसावां
अध्यक्ष : सुरेश सोय
उपाध्यक्ष : हरीश चन्द्र बानरा
सचिव : करण उगुरसंडी
कोषाध्यक्ष : जयसिंह डाँगिल
इसे भी पढ़ें : रांची: CM हेमंत सोरेन 31 जनवरी को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए होंगे उपस्थित
आदिवासी हो समाज महासभा जिला कमिटी, पूर्वी सिंहभूम
अध्यक्ष : रायमूल बानरा
उपाध्यक्ष : कैलाश बिरुवा
सचिव : सोमनाथ पड़ेया
कोषाध्यक्ष : दुर्गाचरण बारी
इसे भी पढ़ें : परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी ने दी सलाह, छात्र खुद से प्रतिस्पर्धा करें, दूसरों से नहीं…
अनुमंडल कमिटी जगन्नाथपुर
अध्यक्ष : भूषण लागुरी
उपाध्यक्ष : नारायण पिंगुवा
सचिव : सुभाष लागुरी
कोषाध्यक्ष : सोमेश्वर लागुरी
Leave a Reply