Search

चाईबासा: नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय का वार्षिक खेलकूद समारोह संपन्न

Chaibasa: चाईबासा आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में 7 मार्च से शुरू वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को विद्यालय में संपन्‍न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल की पत्नी ख्याति शुक्ला मित्तल तथा विशिष्‍ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर एवं क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्‍वलित कर किया. इसे भी पढ़ें: मौसम">https://lagatar.in/weather-update-jamshedpur-remains-the-hottest-city-in-the-state-for-four-days/">मौसम

अपडेट: चार दिनों से सूबे का सबसे गर्म शहर बना हुआ है जमशेदपुर

अतिथियों व शिक्षिकाओं के लिये भी म्यूजिकल चेयर का आयोजन

विद्यालय द्वारा आयोजित कुल 22 खेलकूद प्रतियोगिताओं में 17 इवेंट पूर्व में ही कराए जा चुके थे. आज प्राथमिक कक्षाओं के सिर्फ पांच प्रतियोगिताओं को अतिथियों के समक्ष पूरा किया गया. जिनमें वर्ग एक एवं दो के बालक एवं बालिकाओं के लिये बिस्किट दौड़, वर्ग तीन एवं चार के बालक एवं बालिकाओं के लिये चम्मच दौड़ तथा उच्च प्राथमिक कक्षाओं की बालिकाओं के लिये म्यूजिकल चेयर प्रमुख थीं. अतिथियों एवं विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं के लिये भी म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय की शिक्षिका अलका किरण प्रथम एवं शिक्षिका ज्योति जारिका द्वितीय तथा मुख्य अतिथि ख्याति शुक्ला मित्तल तृतीय स्थान पर रहीं.

बच्चों के भक्ति गीत के सामूहिक गायन से कार्यक्रम की शुरुआत

छात्र-छात्राओं के लिये आयोजित प्रतियोगिताओं में वर्ग सात के सोमा सोय ने ओवर आल चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया. जबकि महिला वर्ग में वर्ग सात की ही प्रीति तियु को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. सभी प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने बारी-बारी से मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने भक्ति गीत का सामूहिक गायन कर किया. जबकि बाल संसद सदस्य सुदीप पैड़ा ने अंग्रेजी में संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अतिथियों को सुनाया. पुरस्कार वितरण समारोह के बाद मुख्य अतिथि ख्याति शुक्ला मित्तल एवं विशिष्‍ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर ने विद्यालय के परिसर में पौधारोपण किया.

आयोजन के लिये विद्यालय की सराहना

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने इस तरह के आयोजन के लिए विद्यालय परिवार एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं की सराहना की. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी विद्यालय में इस तरह के आयोजन कराने के लिए विद्यालय प्रबंधन को साधुवाद दिया तथा उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन बच्चों के लिये कराए जाएं. मंच संचालन करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने पूरे विद्यालय परिवार को इस आयोजन के लिये धन्यवाद दिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ. इसे भी पढ़ें:  जंग">https://lagatar.in/president-zelenskys-big-statement-amid-the-war-ukraine-will-not-join-nato/">जंग

 के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान- नाटो में शामिल नहीं होगा यूक्रेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp