Search

चाईबासा : जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज व महिला कॉलेज में नए प्रभारी प्रिंसिपल की नियुक्ति

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chaibasa-Gc-Jain-1.jpg"

alt="" width="1057" height="1331" /> Chsibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गुरुवार को एक अधिसूचना जारी की गई. इसमें जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा एवं महिला कॉलेज चाईबासा में नए प्रभारी प्रिंसिपल की नियुक्ति की गई. कॉमर्स कॉलेज के नए प्रभारी प्रिंसिपल को-ऑपरेटिव कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ संजय कुमार सिंह को बनाया गया है. महिला कॉलेज चाईबासा के नए प्रभारी के रूप में एबीएम कॉलेज की सहायक प्रोफेसर बीपी महरथा की नियुक्ति की गई है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-muharram-panchami-procession-to-bring-soil-from-karbala/">चाकुलिया

: कर्बला से मिट्टी लाने के लिए मुहर्रम की पंचमी का जुलूस निकला
दोनों नए प्रभारी प्रिंसिपल को अविलंब कॉलेज में योगदान देने का आदेश विश्वविद्यालय की ओर से दिया गया. वहीं जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के वर्तमान प्रभारी प्रिंसिपल डॉ मंगला श्रीवास्तव और महिला कॉलेज की प्रभारी प्रिंसिपल डॉ प्रीतिबला सिन्हा को अपने-अपने कॉलेज वापस भेजने की तैयारी में है. हालांकि इस संबंध में अभी तक आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp