Chaibasa (sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के तीन अंगीभूत कॉलेजों में नई प्रभारी प्रिंसिपल की नियुक्ति हुई है. शुक्रवार को राजभवन ने जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज, खरसावां डिग्री कॉलेज व जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के नये प्रभारी प्रिंसिपल की नियुक्ति कर कोल्हान विश्वविद्यालय को अधिसूचना भेज दी है. इसके बाद कोल्हान विश्वविद्यालय ने एक अधिसूचना जारी कर तीनों प्रभारियों के नामों की पुष्टि की है. काशी साहू कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग के सहायक प्रोफेसर विकास मिश्रा को जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं को-ऑपरेटिव कॉलेज के इतिहास विभाग के डॉ एम अहमद को खरसावां डिग्री कॉलेज बुरूडीह की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं, को-ऑपरेटिव कॉलेज के कॉमर्स के ही संजीव कुमार सिंह को जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज की जिम्मेदारी सौंपी गयी. डॉ संजीव कुमार सिंह की दूसरी बार अधिसूचना जारी की गई. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-members-of-national-movement-for-old-pension-welcomed-the-implementation-of-old-pension-scheme/">आदित्यपुर
: पुराना पेंशन स्कीम लागू करने पर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन के सदस्यों ने किया स्वागत इससे पूर्व कॉलेज के स्थान पर गड़बड़ी होने के कारण दोबारा राजभवन की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. विवि के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी ने कहा कि सभी नये प्रिंसिपल को अवलिंब कॉलेजों में योगदान करने का आदेश दिया गया है. मालूम हो कि पूर्व में खरसवां डिग्री कॉलेज बुरूडीह तथा जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर के लिये दो प्रभारी प्रिंसिपल की नियुक्ति की गयी थी, लेकिन दोनों प्रिंसिपल ने अपना योगदान नहीं दिया. इसके बाद नये प्रभारी प्रिंसिपल की नियुक्ति की गयी है. [wpse_comments_template]
चाईबासा : कोल्हान विवि के तीन अंगीभूत कॉलेजों में प्रभारी प्रिंसिपल की नियुक्ति

Leave a Comment