Search

चाईबासाः ग्रामसभा बुलाकर मानकी-मुंडा के खाली पदों पर होगी नियुक्ति

Nitish Thakur

Goilkera : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गांवों में मानकी व मुंडा के खाली पदों पर नियुक्ति के लिए जल्द ही गांवों में ग्रामसभा बुलाई जाएगी. मानकी-मुंडा की नियुक्ति को लेकर शुक्रवार को गोइलकेरा थाना परिसर में बैठक हुई. बैठक में बीडीओ विवेक कुमार, थाना प्रभारी कमलेश राय सहित प्रखंड के विभिन्न पीढ़ के मानकी व मुंडा उपस्थित थे. बीडीओ विवेक कुमार ने कहा कि जिन पीढ़ में मानकी व गांव में मुंडा नहीं हैं, उन गांवों में जल्द ही ग्रामसभा आयोजित की जाएगी. इसके लिए पदाधकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. उन्होंने मानकी-मुंडाओं की  समस्याओं पर भी चर्चा की.

विभिन्न पीढ़ के मानकी व मुंडाओं ने क्षेत्र में व्याप्त पानी, बिजली, सड़क जैसी मुलभूत समस्याओं से अवगत कराते हुये समाधान कराने की मांग की. इस पर बीडीओ ने शीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया. प्रत्येक महीने के 15 तारीख को मानकी-मुंडा भवन में बैठक करने का भी निर्णय लिया ग

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp