Chaibasa (sukesh Kumar) : हेमंत सरकार द्वारा दूसरे राज्यों में दी गई नियुक्तियां पूर्व की सरकार द्वारा किए गए फर्जीवाड़े की तरह साबित न हो. इसके लिए सरकार उचित निगरानी सुनिश्चित करे. सरकार से यह मांग झारखंड प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने की है. मालूम हो कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में जनवरी 2018 और जनवरी 2019 में लाखों युवकों को निजी क्षेत्रों में नियुक्ति पत्र दिया गया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dcs-weekly-janata-darbar-will-be-held-on-july-25-in-the-sub-divisional-office-ghatshila/">जमशेदपुर
: घाटशिला में 25 को आयोजित होगा डीसी का जनता दरबार नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद जब अभ्यर्थियों ने सबंधित कंपनी या एजेंसी से संपर्क किया तो उनसे पैसों की मांग की गई. कई अभ्यर्थियों ने संबंधित कंपनी या एजेंसी को नौकरी पाने की उम्मीद में पैसे भी दिए लेकिन उन्हे नौकरी पर नहीं रखा गया. सन्नी सिंकु ने कहा कि इस तरह से झारखंड के बेरोजगार युवक-युवतियों के साथ करारा मजाक किया गया. इस नियुक्ति को झारखंड विधानसभा के एक सदस्य ने फर्जीवाड़ा बताकर विधानसभा में उठाया भी था. इसकी जांच वर्तमान सरकार द्वारा की जा रही है. इसलिए हेमंत सोरेन की सरकार ने जिन अभ्यर्थियों को दूसरे राज्यों की कंपनियों में नियुक्ति पत्र दिए है उसकी उचित निगरानी सुनिश्चित करना जरूरी है. [wpse_comments_template]
चाईबासा : नियुक्तियां पूर्व की सरकार द्वारा की गई फर्जीवाड़ा की तरह न हो साबित : सन्नी सिंकु

Leave a Comment