Chaibasa : मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत उपायुक्त की अध्यक्ष्ता में आयोजित बैठक में कुल 294 आवेदनों की स्वीकृति प्रदान की गयी. शनिवार को उपायुक्त अन्नय मित्तल की अध्यक्ष्ता में कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-sarhul-puja-procession-will-come-out-on-april-4/">चाईबासा:
चार अप्रैल को निकलेगी सरहुल पूजा शोभायात्रा योजना के तहत चिकित्सीय अनुशंसा उपरांत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को रोग ग्रस्त रहने की स्थिति में बेहतर खानपान के लिए अधिकतम 10 हजार की राशि की सहायता प्रदान की जाती है तथा यह योजना व्यस्क और अव्यस्क दोनों श्रेणी में लागू होता है. बैठक के दौरान योजना अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों से प्राप्त आवेदनों पर समीक्षा के उपरांत अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 128, अनुसूचित जाति के 19 तथा ओबीसी श्रेणी के 147 आवेदन सहित कुल 294 आवेदनों पर अनुशंसित राशि भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में सिविल सर्जन डॉ.बुका उरांव, परियोजना निदेशक-आईटीडीए अमित प्रकाश, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य लोग भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-prayer-to-maintain-peace-and-integrity-in-maa-mathurasini-festival/">चाईबासा:
मां मथुरासीनी महोत्सव में शांति-अखंडता बनाए रखने की प्रार्थना [wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]
चाईबासा : सीएम स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 294 आवेदनों को दी गई स्वीकृति

Leave a Comment