Chaibasa : चाईबासा पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर प्रतिबंधित पीएलएफआई के एरिया कमांडर बंधना टोपनो उर्फ सांगी टोपनो को सोगा के पहाड़ी जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बंधना अपने 2-3 साथियों के साथ किसी हिंसक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से सोगा के जंगल में घूम रहा है. इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने टीम और प्लान तैयार किया. इसमें झारखंड जगुआर (एजी-1) के पुनि निरंजन कुमार, बंदगांव थाना के थाना प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा, पुअनि सतीश कुमार, पुअनि अविनाश कुमार, पुअनि अमरजीत कुमार तथा पुअनि मनोज कुमार एवं सशस्त्र बल और पोडेगर कैम्प से पुअनि आमिर हमजा को शामिल किया. छापामारी दल ने प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर बंधना टोपनो उर्फ सांगी टोपनो को सोगा के जंगल पहाड़ी क्षेत्र से हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को एसपी अजय लिंडा ने एसपी कार्यालय के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उसके पास से एक 0.315 रायफल सीलींग लगा हुआ, पांच बीएमएम जिंदा कारतूस, पीएलएफआई पर्चा, एक कम्पनी का की-पैड मोबाइल आदि बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन का एरिया कमांडर (करला चम्पबा एरिया) बंधना टोपनो उर्फ सांगी टोपनो चाईबासा जिला के 10 कांडों में वांछित था. इसमें प्रमुख कांड गोइलकेरा थाना कांड सं- 43/21 जो कि मंगरा लुगुन के मुठभेड़ से संबंधित है. गोईलकेला थाना कांड सं 25/21 जोकि लोसो निकीर बनग्राम में पूर्ति गाड़ी मालिक से रंगदारी वसूलने के क्रम में गोली चलाकर सदन पूर्ति को जख्मी करने से संबंधित है. इसे भी पढ़ें : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-strengthened-by-315-points-buying-in-all-sectors/">तेजी
के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक मजबूत, सभी सेक्टर में लिवाली वहीं सोनुवा थाना कांड सं- 30/20 सोनुवा थाना के बोबॉगी बनग्राम में पुलिस मुठभेड़ से संबंधित है. गुदड़ी थाना कांड सं- 15/20 जोमताई जंगल में पुलिस मुठभेड़ से संबंधित है. इसमें पीएलएफआई का एक एके 47 रायफल बरामद हुआ था. गुदड़ी थाना कांड सं 10/21 इसी वर्ष सितम्बर में गुदड़ी थाना के बुढ़ एवं तुमरंग गांव में पुलिस मुठभेड़ से संबंधित है. इसमें पीएलएफआई का एक कारबाईन और गोली बरामद हुआ था. प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर बंधना टोपनो उर्फ सांगी टोपनो के विरुद्ध धारा 147/148/149/385/387/353/120बी भादवि, 25 (1-बी) ए/25 (6) / 35 शस्त्र अधि 17 सीएलए एक्ट के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. [wpse_comments_template]
चाईबासा : पीएलएफआई संगठन का एरिया कमांडर बंधना टोपनो सोगा के पहाड़ी जंगल से गिरफ्तार

Leave a Comment