Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम के सोमवार को संस्कृत विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना सिन्हा की अध्यक्षता में एक ‘संस्कृत गीत प्रतियोगिता’ आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में स्नातक एवं स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के छात्र छात्राओं ने संस्कृत के गीतों को मनमोहक तरीके से प्रस्तुत किया. प्रतिभागियों द्वारा दो तरह के गीत प्रस्तुत किए गए. जिसमें से एक ‘स्वचयनित संस्कृत गीत’ और दूसरा आयोजक द्वारा ‘प्रदत्त संस्कृत गीत’ गाने के लिए दिया गया था. दोनों तरह के गीतों की सुन्दर प्रस्तुति के आधार पर विजेता का चयन किया गया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-bjp-workers-pay-tribute-to-anil-gop-on-his-death-anniversary/">चांडिल
: पुण्यतिथि पर अनिल गोप को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली ने उच्चारण शुद्धता, माधुर्यता, प्रभावकारिता एवं समग्रता की कसौटियों के आधार पर प्रथम तीन विजेताओं का चयन किया. स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के चतुर्थ समसत्र के अष्टमी महतो एवं हर्षिता झा को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि प्रथम समसत्र के लीलावती कुमार तथा पीषुष मिश्रा को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. निर्णायक मंडली में अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुहिता चटर्जी तथा स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ किरण दूबे ने विजेताओं का मूल्यांकन किया. कार्यक्रम की संयोजिका प्रो दानगी सोरेन ने बताया कि संस्कृत विभाग में संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत यह कार्यक्रम पहले 20 अगस्त को प्रस्तावित था लेकिन खराब मौसम एवं विद्यार्थियों के परेशानियों को ध्यान में रखते हुए इसे सोमवार को आयोजित की गई. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tsuisl-rescues-flood-victims-by-installing-craft-in-shastri-nagar/">जमशेदपुर
: टीएसयूआईएसएल ने शास्त्री नगर में क्राफ्ट लगाकर बाढ़ पीड़ितों को निकाला [wpse_comments_template]
चाईबासा : संस्कृत गीत प्रतियोगिता में अष्टमी महतो एवं हर्षिता झा संयुक्त विजेता, लीलावती को द्वितीय स्थान

Leave a Comment