विधायकों को कार्यकर्ताओं ने बनाया मंत्री, बाहर भी कर सकते हैं, कार्यकर्ताओं को मिले सम्मान : राहुल
रांची में एक से चार मार्च तक होगी प्रतियोगिता
जिला स्तर पर 21 और 22 फरवरी को एथलेटिक्स व बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा, जबकि 23 और 24 फरवरी को वॉलीबॉल व फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. चयनित खिलाड़ियों की राज्य स्तर प्रतियोगिता रांची में एक से चार मार्च तक आयोजित की जाएगी. राज्य प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य में डे-बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश के लिए उपलब्ध रहेंगे. सरकार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रहने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए एक मौका प्रदान कर रही है. जिस खेल में भी युवा रुची रखते हैं, उसी के अनुसार झारखंड सरकार उन्हें आगे बढ़ने का मौका दे रही है. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-the-main-problem-of-education-health-and-dilapidated-road-in-dandudih/">पटमदा: दांदुडीह में शिक्षा, स्वास्थ्य और जर्जर सड़क की है मुख्य समस्या [wpse_comments_template]

Leave a Comment