Chaibasa( Ramendra kumar Sinha) : बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता रथ को न्यायालय परिसर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर से रवाना किया. रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा प्रायोजित जागरूकता रथ का प्रमुख उद्देश्य बाल विवाह जैसी प्रथाओं पर रोक लगा कर बच्चों के भविष्य को बचाना है. मौके पर व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशगण तथा रोटरी क्लब के अध्यक्ष सहित सभी पदधारी पीएलबी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-on-july-22-mp-vidyut-varan-mahato-will-organize-janata-darbar/">बहरागोड़ा
: 22 जुलाई को सांसद विद्युत वरन महतो लगाएंगे जनता दरबार [wpse_comments_template]
चाईबासा : बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता रथ रवाना

Leave a Comment