Chaibasa : ‘स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ बच्चे’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त ने स्वच्छता के लिये जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे शरीर के लिये महत्वपूर्ण कार्य है. खास कर स्कूलों के लिये जहां हमारे बच्चे पढ़ने आते हैं और वे वहीं पर खाना भी खाते हैं. इसलिये उनके बीच स्वच्छता को लेकर जागरुकता फैलाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ-साथ यह रथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों कों भी स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का काम करेगा.
इसे भी पढ़ें : रांची नगर निगम का 2707 करोड़ रुपये का बजट पारित, पिछले साल से 152 करोड़ अधिक
पोस्ट ऑफिस चौक पर लोगों को स्वच्छता को लेकर किया गया जागरूक
प्रखंड विभाग के मुख्य अभियंता उमेश सिन्हा ने कहा कि प्रखंड के शिक्षा विभाग से जुडे़ लोग इस स्वच्छता जागरुकता रथ की सहायता करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक हो सके. समाहरणालय से रवाना होने के बाद इस रथ ने टाटा कॉलेज, कॉलोनी मध्य विद्यालय, नगरपालिका, बांग्ला मध्य विद्यालय, केजीवीभी सदर में जागरुकता फैलाने के बाद वहां से पोस्ट ऑफिस चौक पर लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया. शनिवार को यह जागरुकता रथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने लिये घुमेगा.
इसे भी पढ़ें : जज उत्तम आनंद मौत मामलाः HC ने WhatsApp इंडिया हेड को पार्टी बनाने का दिया निर्देश, जानिए वजह