Search

चाईबासाः बाल मजदूरी व महिला हिंसा के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली

Ganesh Kumar

Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के चिरिया में बाल मजदूरी, बाल विवाह, बच्चों के प्रति हिंसा व महिला उत्पीड़न के खिलाफ व इसे रोकने के लिए गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई. रैली बिरसा चौक से होते हुए बजरंगी चौक तक गई. रैली की अगुवाई चिरिया ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी कर रहे थे.

ओपी प्रभारी ने कहा कि बच्चों के स्कूल नहीं जाने से उनका शारीरिक व मानसिक विकास प्रभावित होती है. बाल विवाह के साइड इफेक्ट पर भी विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि घर की जिम्मेदारी से बच्चे अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं. बाल विवाह से घरेलू हिंसा भी बढ़ती है. उन्होंने कहा कि कृषि में बाल मजदूरी सबसे ज्यादा देखी गयी है. कारखानों व ईंट भट्ठों में भी बच्चों से मजदूरी कराई जाती है. यह खतरनाक स्थिति है. मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील दास, संन्यासी नाग, सोमा समद, मुस्कान समद, राधा साह, विकास दास समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp