Search

चाईबासा : यक्ष्मा दिवस पर निकाली गयी जागरुकता रैली

Chaibasa : विश्व यक्ष्मा दिवस पर सदर अस्पताल के यक्ष्मा केंद्र से गुरुवार को यक्ष्मा जागरुकता रैली निकाली गई. रैली को सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द् कुमार बड़ाईक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर सुंदर मोहन समड, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर वीभी टोपनो  ने हरि झंडी दिखाकर कर रवाना किया. अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द् कुमार बड़ाईक ने कहा कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के बीच यक्ष्मा को लेकर जागरूकता की कमी है.  जागरुकता रैली लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इसे निकाली गई है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-sand-and-scrap-trader-debu-das-shot-dead-adityapur-sand-and-scrap-trader-debu-das-shot-dead/">आदित्यपुर:

बालू व स्क्रैप कारोबारी देबू दास की गोली मारकर हत्‍या

दवा खाकर इसका इलाज किया जा सकता

लोगों को यह जानना जरूरी है कि यक्ष्मा कोई ऐसा रोग नहीं जिसका इलाज संभव नहीं है. महज कुछ महीने दवा खाकर इसका इलाज किया जा सकता है. इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को ग्रामीणों को जानकारी देनी होगी और अपना इलाज निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में करवाना होगा. उन्होंने कहा कि  अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के बीच या यक्ष्मा को लेकर जागरूकता की कमी है. जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-control-room-opened-to-overcome-the-shortage-of-drinking-water-phone-number-also-released/">जमशेदपुर:

पेयजल की किल्लत दूर करने को खुले कंट्रोल रूम, फोन नंबर भी जारी
[caption id="attachment_273583" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/jagrukta-1-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> रैली में शामिल एएनएम अन्य चिकित्सा कर्मी[/caption]

रैली में बड़ी संख्या में एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे

जागरूकता रैली सदर अस्पताल से निकल कर सदर थाना पोस्ट ऑफिस चौक घड़ी घर कोर्ट रोड होते हुए जैन मार्केट चौक पहुंची.  यहां से सदर थाना होते हुए सदर अस्पताल पहुंच कर रैली समाप्त हुई. रैली में बड़ी संख्या में एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए थे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp