Search

चाईबासा : हनुमान जयन्ती पर सजा बजरंग बली का दरबार

Chaibasa : श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति चाईबासा ने आज बाबा मन्दिर आमला टोला में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया.  बाबा मंदिर में शनिवार को 10 बजे  से भगवान हनुमान की पूजा अर्चना  शुरू हुई.   पूजा अर्चना में बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए .  जन्मोत्सव में प्रातः 10 बजे से पुजा अर्चना एवं संध्या 6 बजे से सुन्दरकाण्ड पाठ व किर्तन आयोजित होगी . इसे भी पढ़ेंखरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-15-member-chhau-dance-team-leaves-for-delhi-will-perform-chhau-dance/">खरसावां

: 15 सदस्यीय छऊ नृत्य दल दिल्ली रवाना, छऊ नृत्य का करेंगे प्रदर्शन
[caption id="attachment_290979" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/puja-300x169.jpeg"

alt="" width="300" height="169" /> बाबा मदिर में पूजा की तैयारी करते पुजारी[/caption]

छप्पन भोग का प्रसाद भगवान को लगाया जायेगा

पुरुलिया से पधारे कलाकार शीतल कटारुका एवं योगिता लाठा अपनी मधुर वाणी से सुन्दर कांड सुनाएंगे .  मौके पर बड़ी  संख्या में श्रद्धालु सुन्दर कांड के पाठ में भाग लेंगे . बजरंगबली को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जायेगा .  हनुमान जयन्ती पर बाबा मंदिर को फुलों से सजाया गया . मंदिर में चारो तरफ कृत्रिम लाइट लगाई गई है प्राकृतिक फूलों से मंदिर को सजाय गया है. शनिवार का दिन होने के कारण मंदिरों में बजरंग बली की पूजा अर्चना करने के लिये श्रद्धालुओ की भीड़ लगी रही  . कार्यक्रम में निरंजन खिरवाल, दीपक खिरवाल, वेदांत खिरवाल, बसन्त खिरवाल अभिषेक मिश्रा त्रिशानु राय जीवन वर्मा सुशील रुंगटा एवं रमेश खिरवाल ने सहयोग किया . [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp