Search

Chaibasa : ईदगाह समेत शहर के चारों मस्जिदों में अदा की गयी बकरीद की नमाज

Chaibasa (Sukesh Kumar) : बकरीद के अवसर पर सोमवार को शहर के ईदगाह समेत पांच स्थानों पर नमाज अदा की गयी. इसमें ईदगाह, जामा मस्जिद, मदीना मस्जिद, आसरा मस्जिद और सदर बाजार मस्जिद शामिल है. मदीना मस्जिद में सुबह 6 बजे, ईदगाह में सुबह 6.15 बजे, जामा मस्जिद में सुबह 6.30 बजे, सदर बाजार मस्जिद में सुबह 6.45 और आसरा मस्जिद में सुबह 7:00 बजे बकरीद की नमाज अदा की गयी. मदीना मस्जिद में मौलाना अमातुल्लाह हबीबी, ईदगाह में मौलाना साजिदुल कादरी, जामा मस्जिद में मौलाना ताहा हुसैन, सदर बाजार मस्जिद में मौलाना एहतेशाम और आसरा मस्जिद में हाफिज शौकत अली ने बकरीद की नमाज की पढ़ाई. बकरीद की नमाज के बाद लोग एक दूसरे से गले मिले और मुबारकबाद दी. इसके बाद लोगों ने अल्लाह की राह में जानवरों की कुर्बानी दी. कुर्बानी का सिलसिला लगातार तीन दिनों तक चलता रहेगा. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-muslim-community-celebrated-bakrid-with-pomp-mass-namaz-held-in-eidgah/">Jamshedpur

: मुस्लिम समाज ने धूमधाम से मनाई बकरीद, ईदगाह में हुई सामूहिक नमाज

प्रशासन ने मुस्लिम बहुत क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की थी

मुस्लिम बहुल क्षेत्रों को कागज के फूलों और बिजली बत्ती से सजाया गया है. इस अवसर पर जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा ईदगाह समेत सभी मस्जिदों के आसपास और मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. ईदगाह में एसडीपीओ राहुल देव बडाइक, सदर थाना प्रभारी तरूण कुमार और मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. बकरीद के मौके पर जामा मस्जिद चौक, साहिल चौक में विभिन्न प्रकार के खाने पीने के ठेले लगाए गए थे. इसमें बच्चों के अलावा महिलाएं बड़े चाव से खाते-पीते नजर आए. बकरीद का त्योहार शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करने के लिए जफर नसीम उर्फ सोनू मोबाइल ने जिला और पुलिस प्रशासन के साथ शहरवासियों को बघाई दी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp