Chaibasa ( Ramendra Kumar Sinha) : सदर प्रखंड के नीमड़ीह पंचायत में घर-घर जल आपूर्ति करने के लिए बनाए गए पानी टंकी से पंचायत के लोगों को पानी की आपूर्ति तो अब तक नहीं हो सकी है. लेकिन इस पानी टंकी में लगे बास स्कूली बच्चों के लिए खतरनाक हो साबित हो सकते हैं. नीमड़ीह पंचायत में बन रहे पानी टंकी का पिछले छह माह से निर्माण कार्य बंद पड़ा है. इस पानी टंकी के नीचे प्राथमिक विद्यालय गुटूसाई है जहां पर बच्चे छुट्टी के अवधि में खेलते नजर आते हैं. टंकी निर्माण कार्य में लगे सारे बांस कमजोर होकर कभी कभार गिरते भी रहते हैं. यह अलग बात है कि इसके चपेट में कोई बच्चा अव तक नहीं आया है. नीमडीह पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवगम बांस गिरने के खतरे की संभावना से इंकार नहीं करती.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-sona-singh-injured-in-road-accident-dies-during-treatment/">किरीबुरू
: सड़क दुर्घटना में घायल सोना सिंह की इलाज के दौरान मौत बांस हटाने के लिए आदमी को बुलाया गया -अभियंता
[caption id="attachment_413687" align="alignnone" width="1600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chaibasa-water-tank.2.jpeg"
alt="" width="1600" height="1200" /> पानी टंकी के नीचे खेलते स्कूल के बच्चे.[/caption] उन्होंने बताया कि बांस के गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है. पर इसे हटाने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया है. वही पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि इस बांस के स्ट्रक्चर को हटाने के लिए आदमी को बुलाया गया है और जल्द ही इसे हटा कर इसके बचे हुए कार्य को पूरा किया जाएगा. ताकि टंकी के निर्माण में जो कार्य बचा है उसे पूरा कर दिया जाए.
इसे भी पढ़ें :बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-hundreds-of-jmm-workers-leave-for-gua-will-pay-tribute-to-the-martyrs/">बंदगांव
: सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता गुवा रवाना, देंगे शहीदों को श्रद्धांजलि [wpse_comments_template]
Leave a Comment