Search

चाईबासा : नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में बंदगांव ने आनंदपुर को एक गोल से किया पराजित

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : जिला स्तरीय नेहरू कप हाॅकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अंडर-17 बालिका वर्ग में बंदगांव की टीम ने आनंदपुर को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. इससे पूर्व सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान में 10 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल बंदगांव और कुमारदुंगी के बीच खेला गया. जिसमें बंद गांव की टीम एक गोल से विजई रही. दूसरा मैच चाईबासा सदर और आनंदपुर के बीच खेला गया, जिसमें आनंदपुर की टीम 1 गोल से विजयी रही. जबकि फाइनल मैच बंदगांव और आनंदपुर के बीच खेला गया जिसमें बंदगांव की टीम एक गोल से विजयी रही. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-bhaiji-seva-samiti-organized-a-bhandara-for-the-kanwariyas/">जगन्नाथपुर

: भाईजी सेवा समिति ने कांवरियों के लिए भंडारे का किया आयोजन
शनिवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद एसडीपीओ दिलीप खालको ने चैंपियन टीम को एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किए. कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय एथलीट कोच अजय कुमार नायक, तीरंदाजी कोच हरेंद्र सिंह, तीरंदाजी कोच मनीषा गोप, खेल विभाग के कर्मी एवं सभी प्रखंड के संयोजक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp