Search

चाईबासाः इंटर आर्ट्स में बंदगांव की छात्रा चंपू बिरहोर प्रथम श्रेणी में पास

Shambhu Kumar

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला की बंदगांव प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा चंपू बिरहोर ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर बिरहोर जाति के साथ प्रखंड का नाम रोशन किया है. चंपू को हिंदी में 69, हो भाषा में 97, भूगोल में 60, इतिहास में 75, राजनीतिक विज्ञान में 67 व अर्थशास्त्र में 65 अंक मिले हैं. चंपू बिरहोर की सफलता पर बंदगांव के बिरहोर परिवारों में खुशी की लहर है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp