Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : जिला स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता 2022, 23 का शुभारंभ शुक्रवार को एसएसए मैदान में हुआ. प्रतियोगिता का पहला उद्घाटन मैच बंदगांव तथा मझगांव प्रखंड के बीच आरंभ हुआ. इससे पूर्व जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. राजेश कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने को कहा और शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : वाहनों के साथ ही कहीं सड़ न जाए मुख्यमंत्री कैंटीन योजना
टूर्नामेंट के विजेता टीमें ले रही है भाग
प्रतियोगिता में बालक और बालिका अंडर 15 से 17 आयु वर्ग के प्रखंड स्तरीय नेहरू कप टूर्नामेंट के विजेता टीमें भी भाग ले रही है. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता टीम को राज्य स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त होगा. प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों के बालक और बालिका टीम के विजेता टीमें भी भाग ले रही हैं.