Search

चाईबासा : जिला स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता अंडर-14 में बंदगांव की टीम रही विजेता

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : जिला स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता 2022-23 का शुभारंभ शुक्रवार को सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में किया गया. इस प्रतियोगिता में जिले के 10 प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय विजेता टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया. यह टीमें बंदगांव, मजगांव, सदर चाईबासा, आनंदपुर, कुमारडूंगी, गुदड़ी, चक्रधरपुर तथा मनोहरपुर की है. इस प्रतियोगिता के दोनों ही बालक-बालिका वर्ग में बंदगांव की टीम विजेता बनी. अंडर-14 के बालक वर्ग में बंदगांव ने आनंदपुर को दो गोल से व बालिका वर्ग में बंदगांव की बालिका टीम ने सदर प्रखंड को एक गोल से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विजेता टीमों को अतिथि गणों ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-municipal-corporation-started-survey-for-solid-waste-user-fee-and-trade-license/">आदित्यपुर

: नगर निगम ने सॉलिड वेस्ट यूजर शुल्क व ट्रेड लाइसेंस के लिए शुरू किया सर्वे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp