Shambhu Kumar
Chakradharpur : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को चक्रधरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय की महिला कर्मियों को सम्मानित किया गया. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ कांचन मुखर्जी ने महिला कर्मियों को मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं, अंचल कार्यालय में सीओ सुरेश कुमार सिन्हा ने अंचल की महिलाकर्मियों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. बीडीओ ने कहा कि नारी शक्ति का रूप है, नारी वह शक्ति होती है जो अंधेरे में रोशनी बनकर जलती है, संघर्ष में अडिग रहती है और हर परिस्थिति में मुस्कराते हुए आगे बढ़ती है. प्रखंड कार्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत महिलाकर्मी अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभा रही है.
सीओ सुरेश कुमार सिन्हा ने भी महिलाकर्मियों के कार्यों की सराहना की. इस अवसर पर प्रशांति प्रभा कान्डेयांग, शुरूमाई जामुदा, नमलेन होरो, रूमी महतो, नीलिमा गागराई समेत अन्य महिला कर्मियों को सम्मानित किया गया. मौके पर प्रखंड व अंचल कार्यालय के बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : रील्स के चक्कर में काटी कुत्ते की पूंछ, PETA की शिकायत पर FIR दर्ज
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3