Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : टोंटो प्रखंड के टोंटो पंचायत की लिसिमोती गांव के साठ वर्षीय सतुआ लागुरी पर शनिवार देर शाम भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले से सतुआ लागुरी गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीण सतुवा लागुरी जंगल में शाम को महुआ चुनने गये थे. इसी क्रम में भालू ने उसके ऊपर हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों और पंचायत के मुखिया को जानकारी देर से मिली.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय में दो जंगली हाथियों ने मचाया उपद्रव
इसके बाद उन्हें घर लाकर उनका प्राथमिक उपचार कराया गया. उसके बाद घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पंचायत की मुखिया दीपिका लागुरी ने बताया कि इसकी जानकारी अगर समय से मिल जाती तो शनिवार की देर रात तक उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता है पर उसे रविवार को भर्ती कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : बारिश के बाद कचरा उठाव नहीं होने से लोगों में रोष
[wpse_comments_template]