Search

चाईबासा : श्रद्धानंद बालिका मध्य विद्यालय में बीईईओ ने प्रधान शिक्षकों के साथ की बैठक

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : श्रद्धानंद बालिका मध्य विद्यालय में बीईईओ सदर प्रमिला कुमारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड के प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाओं की विशेष बैठक बुलाई गई. बैठक में बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. चालू सत्र में बच्चों को सरकारी लाभ जैसे छात्रवृत्ति, साइकिल एवं पोशाक दिलाने हेतु प्रतिवेदन तैयार करना और बैंक खाता जल्द से जल्द खुलवाने की बात कही गई. इसके अलावा अंतिम सितंबर तक बाल पंजी तैयार करने और वर्तमान सत्र का एसडीएमआइएस पोर्टल में बच्चों का नाम दर्ज करने का निर्देश दिया गया. [caption id="attachment_414457" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/chaibasa2-1.jpeg"

alt="" width="600" height="497" /> बैठक में उपस्थित शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सदर तथा अन्य अधिकारी.[/caption] इसे भी पढ़े : गुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudabanda-high-mast-light-is-bad-for-many-years-in-singhpura-and-jwalakanta/">गुड़ाबांदा

: सिंहपुरा व ज्वालकांटा में कई सालों से खराब है हाई मास्ट लाइट

एफएलएन कार्यक्रम उचित तरीके से संचालन करने की दिया गया आदेश

साथ ही, विद्यालय में एफएलएन कार्यक्रम उचित तरीके से संचालन करने की बात कही गई. बैठक में बीपीओ जयपाल जामुदा, पार्थ सारथी राय, सीआरपी सुब्रतचंद्र त्रिपाठी, नीलम सिन्हा, ममता बानरा, प्रेम गिरी, निरुप चंद, बीआरपी पूनम कुजुर, हेमंत सिंकू समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं पुष्पिका तोपनो, एलिसबा डुंगडुंग, विनय कुमार सिंह, किशोर प्रसाद, सुजीत विश्वकर्मा, मालती सिंकू, नीलिमा कंडुलना, किरण गुड़िया, संध्या रानी तोपनो, ऑपरेटर कुणाल गौतम आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-two-youths-injured-after-falling-from-bike-treatment-going-on-in-subdivision-hospital/">घाटशिला

: बाइक से गिरकर दो युवक घायल, अनुमंडल अस्पताल में चल रहा इलाज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp