Nitish Thakur Goilkera : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने शुक्रवार को गोइलकेरा प्रखंड कार्यालय स्थित अपने कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार लगाया. विभिन्न पंचायतों से आये ग्रामीणों ने विधायक से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताईं. अबुआ आवास योजना के दर्जनों लाभुकों ने विधायक को आवास निर्माण में आ रही परेशानियों के बारे में बताया. कहा कि ईंट समेत अन्य निर्माण सामग्री महंगी होने के साथ ही ट्रांसपोर्टिंग में भी अधिक खर्च आ रहा है. जिस कारण आवास निर्माण में छत ढलाई में परेशानी आ रही है. लाभुकों ने छत ढलाई के बदले एस्बेस्टस लगाने की अनुमति दिलाने की मांग की. जिस पर विधायक ने कहा कि उनकी समस्या को सरकार के समक्ष रखेंगे. यह आश्वासन दिया कि सरकार के स्तर से कोई रास्ता निकले इसके लिए वह भरसक प्रयास करेंगे. जनता दरबार में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन ने आवेदन सौंपकर हॉस्टल की रेलिंग व ध्वस्त चहारदीवारी निर्माण एवं हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग की. इस पर विधायक ने जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया. कई लोगों ने बिजली, पानी की समस्या से विधायक को अवगत कराया. जनता दरबार में मौजूद बीडीओ विवेक कुमार ने कुछ मामलों का तत्काल निष्पादन किया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया गणेश बोदरा, उप प्रमुख वरदान भुइयां, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम कोड़ाह, अकबर खान, प्रिंस खान, सुखमती बानरा, वसीम खान समेत अन्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/airport-in-dhanbad-useless-dreams-and-mp-dhullu-mahato/">धनबाद
में एयरपोर्ट, बेकार के ख्वाब और सांसद ढ़ुल्लू महतो
Chaibasa : जनता दरबार में विधायक से मिले अबुआ आवास के लाभुक, बताई परेशानी

Leave a Comment