Chaibasa : बंगाली समुदाय द्वारा बांग्ला नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सदर बाजार स्थित काली मंदिर में आज सुबह से ही पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. सुबह 7.00 बजे से पूजा आरंभ हुई जो दिन में 12.00 बजे तक चली. मंदिर में पूजा पुजारी अनूप मलिक द्वारा की गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने सुविधानुसार मां को प्रसाद चढ़ाया. साथ ही मां पर चढ़ाये गये प्रसाद का श्रद्धालुओं के बीच वितरण भी किया गया. इस मौके पर पुजारी अनूप मलिक, अशोक राय, अभिषेक कुमार राय, नेहा राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : देश">https://lagatar.in/there-are-reports-of-shortage-of-coal-from-many-states-of-the-country-the-central-government-has-accepted-the-power-crisis-may-deepen/">देश
के कई राज्यों से कोयले की कमी की खबरें, केंद्र सरकार ने स्वीकारा, बिजली संकट गहरा सकता है [wpse_comments_template]
चाईबासा : बंगाली समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बांग्ला नववर्ष

Leave a Comment