Kiriburu : भारतीय मजदूर संघ ने महंगाई और मूल्य वृद्धि को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नौ सितंबर को पूरे देश के हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसे लेकर मेघाहातुबुरु स्थित बीएमएस कार्यालय प्रांगण में झारखण्ड प्रदेश के संयुक्त महामंत्री रंजय कुमार की अध्यक्षता में सेल की किरीबुरु एंव मेघाहातुबुरु यूनियन के पदाधिकारियों व सप्लाई मजदूरों की विशेष बैठक हुई. इस बैठक में बीएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पश्चिम सिंहभूम जिला प्रभारी बलिराम यादव, प्रदेश मंत्री अभिमन्यु सिंह, जिला मंत्री हरिचरण सांडिल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित झा, राजकुमार भगत भी उपस्थित थे. बैठक में सेलकर्मियों व सप्लाई मजदूरों के साथ होने वाले शोषण पर विस्तार से चर्चा हुई. रंजय कुमार ने लोगों को संगठन के लिये निरंतर कार्यक्रम आयोजित करने तथा अभ्यास वर्ग का संचालन करने को कहा. उन्होंने सभी वर्ग के मजदूरों की छोटी से लेकर बडी़ समस्याओं का समाधान कैसे संभव है उस पर विशेष जानकारी दी. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि नौ सितंबर को तमाम जिला मुख्यालय पर होने वाली उक्त आंदोलन में शामिल होकर इसे सफल बनायें. बैठक में मेघाहातुबुरु इकाई के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, महामंत्री जगन्नाथ चातर, मंत्री अमित झा, कार्यकारी अध्यक्ष बलराम महतो, संगठन मंत्री संतोष पंडा, पियूष गोप, गोवर्धन शर्मा, सह सचिव सरगिया अंगारिया, सनीका गुड़िया, कृष्णा गागराई, मोहन बोयपाई, अनूप शर्मा, लखीराम गुंडुवा, रंजीत राउत के अलावे किरीबुरु के इकाई अध्यक्ष प्रमोद कुमार, महामंत्री प्रकाश मोहन्ती आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
चाईबासा: महंगाई और मूल्य वृद्धि के खिलाफ नौ सितंबर को भारतीय मजदूर संघ का जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

Leave a Comment