- चाईबासा बिहारी क्लब के पास हुई सड़क दुर्घटना
: 13 नवंबर चुनाव की तिथि अप्रासंगिक – फ़ूलकांत पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी के दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. वहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश है. स्थानीय नागरिकों ने टाटा हाइवा जैसे भारी वाहनों के नो इंट्री के समय शहर में घुसने पर नाराजगी जताई है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नो इंट्री के समय को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके. यह घटना एक बार फिर से यह याद दिलाती है कि सड़क पर सावधानी और सुरक्षा नियमों का पालन कितना महत्वपूर्ण है. पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों का पालन करें, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-consumers-upset-due-to-shortage-of-atm-cards-in-kiriburu-post-office/">Kiriburu
: किरीबुरु डाकघर में एटीएम कार्ड की किल्लत से उपभोक्ता परेशान [wpse_comments_template]