चाईबासा: बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकराई, हेलमेट नहीं पहने होने के कारण युवक की मौत

Khuntpani / Chaibasa : खूंटपानी प्रखंड के पुरनिया गांव में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतक की पहचान चाईबासा के मेरी टोला मोहल्ला के रहनेवाले रोतो कुमार के रूप में हुई है. उसकी मौत रविवार की सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों के मुताबिक शनिवार देर रात को खूंटपानी प्रखंड के पुरनिया गांव में यह घटना हुई. रोतो कुमार बाइक से चाईबासा लौट रहा था. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पोल पर जा टकराई. हेलमेट नहीं पहने होने की वजह से उसके सिर पर गंभीर चोट आयी. बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. देर रात को ही स्थायीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल भेजवाया. समय पर उसके परिजनों को सूचना नहीं मिलने की वजह से वे अस्पताल पहुंच नहीं पाये. हालांकि रविवार सुबह परिजनों को सूचना मिली. जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचे. तबतक डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था. इधर, पांड्राशाली ओपी के प्रभारी ने कहा कि देर रात को दुर्घटना की सूचना मिली थी. लेकिन पुलिस अधिकारी के पहुंचने से पहले ही युवक को स्थानीय लोगों ने उठाकर सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. देर रात को जब इस संबंध में सूचना ली गई तो इलाजरत होने की बात कही गयी थी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment