Rohit mishra
Jagnnathpur (Chaibasa) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई. मृतक की पहचान जगन्नाथपुर प्रखंड के पोखरिया गांव निवासी जमादार चतोम्बा (22 वर्ष) के रूप में हुई. उसके साथ बाइक पर सवार एक अन्य युवक नामराव हेस्सा गंभीर रूप से धायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा ले जया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, नामराव हेस्सा अपने दोस्त जमादार चतोम्बा के साथ बाइक नोवामुंडी की ओर जा रहा था. रास्ते में जगन्नाथपुर के आगे नोवामुंडी जाने वाले रास्ते में बड़ानन्दा इंटर कालेज के समीप नोवामुंडी की ओर से आ रही सुधा डेयरी की दूध गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दूध गाड़ी भी पलट गई. इस हादसे में बाइक सवार जमादार चतोम्बा की मौत हो गई, जबकि नामराव हेस्सा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दूध गाड़ी के चालक को भी हल्की चोट आई है.
सूचना मिलते ही कांग्रेस के शाहरुक अली, कांति तिरिया व भाजपा के महेश केराई मौके पर पहुंचे और घायल व मृतक को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों की सूचना पर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम व एएसाई सचिदानंद प्रधान ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे मेम ले लाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment