: रात भर की बारिश से तालाब जैसा दिखने लगा झंडा मैदान
डीएसई सुनील चौधरी का कर दिया गया स्थानांतरण
जिले के पूर्व के डीएसई सुनील चौधरी का स्थानांतरण पलामू के डीईओ के रूप में कर दिया गया है. इसके बाद पश्चिम सिंहभूम जिले में डीएसई के पद पर अजय तोपनो का स्थानांतरण किया गया था. लेकिन अब तक उनके कार्यभार ग्रहण नहीं करने से विभाग की बहुत सारी फाइलें पेंडिंग पड़ी हुई थी. खासकर कर्मचारियों के वेतन को लेकर विशेष समस्या हो रही थी. इस कारण सारी चीजों को देखते हुए नीरजा कुजूर को पश्चिम सिंहभूम जिले का डीएसई का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. साथ ही उन्हें झारखंड कोषागार संहिता 2016 के नियम 87 के तहत उन्हें निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए अधिकृत किया गया है. इसे भी पढ़े : किरीबुरु:">https://lagatar.in/kiriburu-sbis-link-has-failed-for-four-days-due-to-thunderstorm-all-work-has-come-to-a-standstill/">किरीबुरु:वज्रपात के कारण चार दिन से फेल है एसबीआई का लिंक, तमाम कामकाज ठप [wpse_comments_template]

Leave a Comment