Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : झारखंड राज्य सरकारी मोटर चालक संघ पश्चिमी सिंहभूम अध्यक्ष की उपस्थिति में दैनिक एवं अनुबंध कर्मियों, मोटर चालक संघ की बैठक हुई. बैठक में झारखंड राज्य दैनिक चालक संघ का अघ्यक्ष बिरंची दास को जबकि रंजीत बिन्दा को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला: स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
दैनिक चालक संघ के अन्य सदस्य
इसके अलावा कोषाध्यक्ष रमेश दास, विकास शाखा सचिव भुलेन्द्र सिंकू, मंझारी प्रखंड लेखा पाल अजय गोप, झींकपानी को नामित किया गया है तथा सदस्यों के रूप वसीम, सुशील कुमार गोप मनोहरपुर, संतोष तिग्गा आन्नदपुर, अजय राम नोवामुंडी, तु़फान मछुवा टोन्टो, दामू अंगरिया गोईल केरा, कृष्ण चंद्रपान, बलबीर सिंह बिरूवा खूंटपानी, दुर्योधन महतो चक्रधरपुर, मुन्ना चंद्र तियु जिला मुख्यालय तथा रमेश को शामिल किया गया. इसके अलावा इस बैठक में रायडू सिक्युरिटी सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड को रद्द करने तथा हर माह निर्धारित तिथियों 1 से 10 के बीच अपना अंशदान 2 सौ रुपये जमा करने का निर्णय लिया गया है.