Search

चाईबासा : कांग्रेस भवन में मनाई गई डॉ. राधाकृष्णन की जयंती

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : सोमवार को कांग्रेस भवन में भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई. डॉ. राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर वक्ताओं ने सामूहिक रूप से कहा कि डॉ. राधाकृष्णन अब तक के सबसे महान दार्शनिकों में से एक थे. उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति के तौर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है. राधाकृष्णन प्रसिद्ध शिक्षक भी थे यही वजह है कि उनकी याद में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस छात्र-छात्राओं एवं विद्यार्थियों के द्वारा स्कूल कॉलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में मनाया जाता है. साथ ही नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा की पुण्यतिथि भी मनाई गई. इस अवसर पर मदर टेरेसा की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. 
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-players-participating-in-the-yogasan-competition-will-be-selected-on-11th/">चाईबासा

: योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का 11 को होगा चयन

कांग्रेसियों ने शिक्षकों को दिये बधाई एवं शुभकामनाएं

कांग्रेस जनों ने शिक्षा से जुड़े सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिया. सभी कांग्रेसियों ने इस अवसर पर राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया साथ ही उनके जीवन से एवं उनके बताए रास्ते पर चलने की बात कही गई. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र नाथ ओझा, राकेश सिंह, विश्वनाथ तामसोय, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सवैया, मोहन सिंह हेम्ब्रम, मोहम्मद सलीम, लियोनार्ड बोदरा, बिरसा कुंटिया, हरिचरण सोय, विशाल सोय, सुरेश पुर्ती, विजय सिंह तुबिद, हरिश्चंद्र बोदरा, जंग बहादुर, विक्रम सुंडी, बासुदेव सिंकु, राजू कारवां, सिंगराए गोप, सिकुर गोप सहित अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp