Search

चाईबासा : चंपुआ में बीजद नेता ने रात में खाना खाने के बाद फांसी लगा कर ली आत्महत्या

Chaibasa/Champua : चंपुआ एनएसी अन्तर्गत 12 नंबर वार्ड रानला के बीजद नेता कुना चरण पूर्ति (28 वर्ष) ने रविवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार कुना बीजद का सक्रिय कार्यकर्ता था. वह पिछले एनएसी चुनाव में वार्ड नंबर 12 से पार्षद का चुनाव भी लड़ा था. वह राजनीति में सक्रिय रहता था. रविवार की रात रोज की तरह वह खाना खाकर सोने गया. सुबह जब काफी देर तक नहीं उठा तो उसकी मां उसे जगाने गई.   कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से झांककर देखा तो कुना का शरीर फंदे से झूल रहा था. कुना की मां ने पड़ोसियों को खबर दी. सूचना मिलने पर चंपुआ पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंपुआ अस्पताल भेज दिया. कुना अविवाहित है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp