Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : पश्चिम सिंहभूम जिला भाजपा ने
कराइकेला प्रखंड के
हुड़गदा गांव में स्थानीय ग्रामीणों के साथ हूल दिवस
मनाया. इस मौके पर पूर्व विधायक शशि भूषण
सामड़ ने कहा कि हूल दिवस अंग्रेजों के अत्याचार और स्थानीय साहूकारों के खिलाफ एक जन आंदोलन
था. उन्होंने कहा कि 30 जून 1855 को
सिदो मुर्मू और
कान्हू मुर्मू के नेतृत्व में हजारों संथाल आदिवासी
भगनाडीही मैदान में एकत्रित हुए थे और अंग्रेज सरकार के अत्याचार के खिलाफ और स्थानीय साहूकारों के शोषण के विरुद्ध बृहद रूप से जन विद्रोह शुरू किया तथा हजारों की संख्या में ग्रामीण आदिवासी कोलकाता की ओर सामूहिक पैदल मार्च किया
था. सिदो कान्हू द्वारा किए गए इस विद्रोह से अंग्रेज सरकार की नींव हिल गई
थी. संथाल विद्रोह एक ऐतिहासिक विद्रोह था इसलिए
सिदो कान्हू के सम्मान में हम सभी झारखंड वासी हर साल 30 जून को हूल दिवस मनाते हैं.
इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-tribute-to-sido-kanhu-given-at-gaurangkocha-mod-on-hul-day/">चांडिल
: हुल दिवस पर गौरांगकोचा मोड़ में दी गई सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि केंद्र प्रायोजित योजनाओं की दी जानकारी
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महा जनसंपर्क अभियान के तहत संपर्क से समर्थन कार्यक्रम भी चलाया
गया. इस जनसंपर्क अभियान में सरायकेला-खरसावां के संगठन प्रभारी जेबी तुबिद के द्वारा ग्रामीणों को पीएम मोदी के द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी गई और बताया कि किस तरह से पीएम मोदी जब से केंद्र में सत्ता संभाले हैं तब से गरीबों के कल्याण के लिए एक से बढ़ एक योजनाएं ला रहे हैं जिसका लाभ सीधे आप सभी को प्राप्त हो रहा
है. गरीबों के लिए पक्का मकान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत मुफ्त राशन उपलब्ध
कराया. इसके अलावे
सैकड़ों जन कल्याणकारी योजनाएं लाई जिससे गरीबों और किसानों को उसका लाभ मिल सके.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-nda-will-form-the-next-government-in-the-state-pashupati-paras/">गिरिडीह
: राज्य में अगली सरकार एनडीए की बनेगी- पशुपति पारस कार्यक्रम के दौरान ये लोग थे उपस्थित
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड़, सरायकेला खरसावां के संगठन प्रभारी जेबी तुबिद, पूर्व प्रत्याशी मनोज लेयांगी, जिला व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक नवीन गुप्ता, मंडल अध्यक्ष कुश पूर्ति, केदार बानरा,
तीरथ जामुदा, अनंत सनम, पंकज सिंह एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता के साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment