: सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, एक घायल
Chaibasa : भाजपइयों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया

Chaibasa (Sukesh Kumar) : पश्चिम सिंहभूम जिले के सभी मंडलों में भाजपा ने अपने राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंर्तगत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. जिला कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद के चित्र पर जिलाध्यक्ष संजय पांडे के साथ पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने धूप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा पुष्प अर्पित किया. इस अवसर पर संजय पांडे ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को हुआ था. वे 1924 में कलकत्ता उच्च न्यायालय में वकालत किये और मात्र 33 वर्ष की अल्प आयु में कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने. पंडित जवाहर लाल नेहरू के अंतरिम सरकार में उन्हें उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री बनाया गया. संसद में उन्होंने कश्मीर के भारत में विलय के उपरांत कश्मीर में अलग झंडा अलग विधान का विरोध किया. कश्मीर जाने के लिए परमिट प्रथा का विरोध करते हुए धारा 370 हटाने की वकालत संसद में की. जिसे नहीं स्वीकारने पर 6 अप्रैल 1950 को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर 1951 में जनसंघ पार्टी का गठन किया. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-woman-dies-one-injured-in-road-accident/">Chandil
: सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, एक घायल
: सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, एक घायल
Leave a Comment