Search

चाईबासा : खूंटपानी में भाजपाइयों ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : खूंटपानी प्रखंड के पूरनिया गांव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक सह खरसावां विधानसभा के प्रत्याशी रहे जवाहर लाल बानरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने हो भाषा मे संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के 190 देशों में आदिवासी जनता प्रवास करते है. उन्ही के सम्मान में 9 अगस्त को हर वर्ष पूरे विश्व में आदिवासी दिवस मनाया जाता है. इसी विशेष दिवस पर आज पुरनिया गांव में समारोह का आयोजन हुआ हैं. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-bjp-planted-saplings-on-world-tribal-day/">चक्रधरपुर

: विश्व आदिवासी दिवस पर भाजपाइयों ने किया पौधरोपण
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासीयों के हित को ध्यान में रखते हुए झारखंड राज्य की स्थापना की थी. आज एक आदिवासी महिला को देश की राष्ट्रपति बनने का गौरव भारतीय जनता पार्टी ने ही दिया है. जिसके लिए आदिवासी समाज की जनता उनका सदैव आभारी रहेगें. मंडल के अध्य्क्ष सुदामा हाईबुरु ने इस अवसर पर आए मंडल प्रभारी हेमंत कुमार केशरी, सभी ग्रामीणों और पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए उत्सव का आनंद लेने का आग्रह किया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-world-tribal-organization-celebrated-world-tribal-day-with-pomp-mobilization-of-tribals/">चाईबासा

: विश्व आदिवासी संगठन ने धूमधाम से मनाया आदिवासी दिवस, आदिवासियों का हुआ जुटान

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

इस अवसर पर मंडल महामंत्री सोनाराम कुम्हार, कोकिल केसरी, बाबूलाल तीयू, महेश मुंडा, मदुराय होनहागा, मार्शल होनहागा, शत्रुघ्न दास, सहेली कंडियांग, मधु बोदरा, दुलू हेम्ब्रम, झंडा हाईबुरु, शुभाष पाडया, मोहन हेम्ब्रम, सोंगा जारिका, मालती बोदरा, बाबूलाल तिउ, श्याम लाल होनहागा, राजा होनहागा, कुंती होनहागा, फूलों होनहागा, पानी होनहागा, रायमुनि होनहागा के अलावे सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp