: पेड़ो की अंधाधुंध कटाई से वन क्षेत्र हुआ पेड़ विहीन
कार्यकर्ताओं में यह चर्चा का विषय बना
मालूम हो कि प्रदेश कमेटी पश्चिमी सिंहभूम में आदिवासी गण होने की वजह से विपिन पूर्ति को अध्यक्ष बना कर संगठन को मजबूत करने में लगा हुआ था. अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने के बाद पूर्ति भी लगातार संगठन के प्रति पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा पूर्ण तरीके से काम कर रहे थे. लेकिन अचानक उनके इस्तीफा देने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-despite-no-entry-in-barajamda-heavy-vehicles-are-being-left-openly/">किरीबुरु: बड़ाजामदा में नो इन्ट्री के बावजूद खुलेआम छोड़े जा रहे हैं भारी वाहन [wpse_comments_template]

Leave a Comment