Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाईबासा नगर अध्यक्ष अक्षय खत्री के नेतृत्व में टुंगरी ग्वाला पट्टी सेन टोला मेरी टोला, पुलहातु बान टोला, बड़ी बाजार, कुम्हार टोली में पदयात्रा कर लोगों को 7 जनवरी को प्रातः 10:00 टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित गृह मंत्री अमित शाह की जन सभा में आने के लिए आमंत्रित किया गया. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-police-raid-in-orissa-manganese-minerals-seeing-the-police-the-thief-escaped-leaving-the-scooty/">नोवामुंडी
: उड़ीसा मैंगनीज मिनरल्स में पुलिस का छापा, पुलिस को देख चोर स्कूटी छोड़ फरार इसमें मुख्य रुप से पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश प्रभारी राम कुमार पहान, जिला महामंत्री प्रताप कटियार, सन्नी पासवान, आलोक झा, मणिकांत पोद्दार, दिलीप साव, राकेश पोद्दार, मुकेश कालिन्दी, नंदे सोनकर, रामानुज प्रसाद शर्मा, सौरभ प्रसाद, मोटु कारवां, करन मुखी, आकाश कारवां, बंसी यादव, सोनू यादव, प्रभात विश्वकर्मा, परदुम महतो, अखिलेश यादव, पवन लाल, राजेश खंडेलवाल, पंकज खिरवाल, अजय मेहता, सूरज सिंह, संतोष ठाकुर, शैलेश बाजपेई, सूरज सिंह, मुकेश जोगी, रामेश्वर विश्वकर्मा, नीरज पांडे, विजयराम तुरी, अजय झा, शिव बजाज, प्रणय कुमार, पिंटू ठाकुर, प्रकाश महतो, राहुल कारवां समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए. [wpse_comments_template]
चाईबासा : भाजपा ने कई क्षेत्रों में चलाया आमंत्रण अभियान

Leave a Comment